महमूदपुर में डीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, ग्राम सचिव का एक दिन का वेतन रोकने के लिए आदेश

0
105








महमूदपुर में डीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, ग्राम सचिव का एक दिन का वेतन रोकने के लिए आदेश

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन गया जहां ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष उठाया। इस दौरान राशन घतटोली का मामला भी उठा। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को मामले में जांच के आदेश दिए। इस दौरान लापरवाही बरतने पर ग्राम सचिव का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश डीएम ने दिए।

शुक्रवार को जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे गांव महमूदपुर पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम सदर इला प्रकाश, हाफ़िज़पुर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष पुंडीर आदि उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि ग्राम सचिव मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में बिना कारण देरी कर रहा था जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here