अवैध प्लॉटिंग का धंधा ज़ोरो पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध प्लॉटिंग का धंधा ज़ोरों से चल रहा है। प्लाटिंग का सौदा बाजार में उतर आया है। आपको बता दें कि जनपद में शायद ही कोई ऐसी जगह होगी जहां अवैध प्लाटिंग न काटी जा रही हो। लोगों को झांसा देने के लिए सड़कें भी बनाई जा रही है। संबंधित विभाग को मामले में ध्यान देना चाहिए।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601