वोटर लिस्ट में नाम हेतु विशेष अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के 394 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में मतदाता सूची के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हापुड़ जनपद की तीनों विधानसभा धौलाना, गढ़मुक्तेश्वर व हापुड़ भी शामिल है। अभियान के तहत 9, 10, 23 को 24 नवम्बक को विशेष तिथियां घोषित की गई है। इसमें बीएलओ मतदान बूथ पर उपस्थित रह कर वोटरों की सहायता करेंगे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214