अवैध खनन माफियाओं ने किया ज़मीन पर कब्जा करने का प्रयास, देर रात ग्रामीणों के साथ दबंगों की हुई नोकझोंक

0
40








अवैध खनन माफियाओं ने किया ज़मीन पर कब्जा करने का प्रयास, देर रात ग्रामीणों के साथ दबंगों की हुई नोकझोंक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव हावल में बीती रात अवैध खनन में लिप्त माफियाओं ने अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर जमकर तांडव मचाया। इस दौरान अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर लाई गई मिट्टी को बझेड़ा गेट के पास गांव हावल की जमीन पर कुछ किसानों की जमीन पर कब्जा कर वहां मिट्टी डालने लगे। जब संपत्ति स्वामी को मामले की जानकारी हुई तो वह लोगों के साथ मौके पर पहुंचा जहां काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस दौरान अवैध खनन में लिप्त डंपरों के चालक तो डंपर छोड़कर, कुछ डंपर लेकर फरार हो गए और कुछ मौके पर मौजूद रहे। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। खनन विभाग के साथ-साथ पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के कटघरे में है। जब मंगलवार की सुबह पिलखुवा थाना प्रभारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराने का फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार मामला सोमवार की देर रात का है। जब कुछ खनन माफिया जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के बझेड़ा गेट के पास स्थित गांव हावल की जमीन पर पहुंचे और अवैध रूप से खनन की गई मिट्टी को खेतों में गुप्त अंधेरे में डालने लगे। यह जमीन सुरेंद्र सिंह राणा पुत्र कुंवर पाल सिंह, अनिल राणा पुत्र रमेश सिंह निवासीगण बझेड़ा वह उनके परिजनों की बताई जा रही है। जैसे ही मामले की जानकारी संपत्ति स्वामी को लगी तो वह भी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। तभी अवैध खनन में लिप्त माफिया सामने आए और उन्होंने जमकर परिजनों को धमकाया। मामला बढ़ता देख खनन माफिया ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद कई लोग गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे। इसके पश्चात दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। गहमा-गहमी का माहौल काफी देर तक चलता रहा। उसके बाद अवैध खनन माफिया को पीछे हटना पड़ा। इस दौरान अवैध खनन में लिप्त कुछ लोग तो मौके से भाग खड़े हुए।

सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर अवैध खनन कहां से कर यहां मिट्टी डाली जा रही थी? इसके पीछे मास्टरमाइंड कौन है? रात के समय हो रहे अवैध खनन पर शिकंजा क्यों नहीं कसा जा रहा?

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) व डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर बनाएं बेहतर भविष्य, पाएं नौकरी: 9899140180





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here