हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रयागराज में शुरू होने जा रहे कुंभ मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रोडवेज ने भी अपनी कमर कस ली है। रोडवेज ने अनोखी पहल की है। कुंभ के लिए यदि किसी गांव से 50 यात्री मेले में जाते हैं तो सहयोग के लिए गांव के प्रधान या जिस यात्री ने सूचना दी है उसे नि:शुल्क यात्रा का लाभ विभाग द्वारा दिलाया जाएगा।
गढ़ मुक्तेश्वर डिपो अलग-अलग तिथियां में करीब 86 बसें प्रयागराज भेजेगा। पहली तारीख से बसों का संचालन शुरू होगा। निगम 50 से 52 यात्रियों की संख्या होने पर गांव में बस भेजेगा। सहयोग के लिए दो यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601