एचपीडीए के वीसी ने किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एचपीडीए के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने सोमवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान प्रवीण गुप्ता प्रभारी सचिव, राजीव रतन शाह नगर नियोजक, नृपेश सिंह तोमर सहायक अभियंता, अंगद सिंह अवर अभियंता के साथ प्राधिकरण के विकास क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित को निर्देशित किया गया।
प्राधिकरण की प्रीत विहार आवासीय योजना-द्वितीय एवं ट्रांसपोर्ट नगर योजना के मध्य गुजरने वाली 765 के०वी० लाईन से प्रभावित भूखण्डों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा उक्त लाईन शिफ्टिंग पर आने वाले व्यय एवं प्रभावित भूखण्डों के मूल्य का तुलनात्मक अध्ययन कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना हेतु कय करने संबंधी भूमि स्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त के संबंध में निर्देश दिये गये कि भूमि क्रय किये जाने की कार्यवाही में तेजी लायी जाये।
प्राधिकरण द्वारा ग्राम हिण्डालपुर में निर्मित की जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी का निरीक्षण किया गया। उक्त के संबध में निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके अतिरिक्त भू-उपयोग परिवर्तन संबंधित प्रस्तावों के स्थलों का भी निरीक्षण किया गया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457