एचपीडीए ने चार प्रकरणों में ध्वस्तीकरण व चार में की सीलिंग की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में हो रहे अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को चार मामलों में ध्वस्तीकरण तो चार प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई की है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने आवास विकास से किठौर/धनोरा और असौड़ा से स्वर्ग आश्रम रोड के चौराहे पर उपेंद्र त्यागी द्वारा 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, आवास विकास से किठौर धनोरा एवं असौड़ा से स्वर्ग आश्रम रोड के चौराहे पर 7,000 वर्ग मीटर में सत्य प्रकाश त्यागी द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, गांव धनौरा बायपास फ्लाईओवर से आगे 10,000 वर्ग मीटर में भूषण, सोनवीर पुत्र रघु द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, हापुड़ की असौड़ा-दोयमी रोड पर हर्ष ट्रेडर्स के सामने 8,000 वर्ग मीटर में इंदु शर्मा, विशाल गोयल और मनोज शर्मा द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
इसी के साथ एचपीडीए ने आरटीओ ऑफिस के पास मेरठ रोड पर फरियाद पुत्र मुन्ने द्वारा 200 वर्ग मीटर में किए गए गोदाम के निर्माण, संजीव कुमार साकेत प्रथम हापुड़ द्वारा साकेत प्रथम गढ़ रोड हापुड़ पर 750 वर्ग मीटर में बनाए गए गोदाम, हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित देवी मंदिर के पीछे हरीश वर्मा द्वारा 125 वर्ग मीटर में अवैध रूप से किए गए भवन के खिलाफ तथा हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित गांव असौड़ा में सानू खान द्वारा 120 वर्ग मीटर में किए गए गोदाम के निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। यह सभी मानचित्र स्वीकृत कराए बिना बनाए जा रहे थे जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। इस अभियान में अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर, प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
