गृहणी ने ही दिया प्रेमी के साथ मिलकर 15 लाख रुपए के जेवर चोरी की घटना को अंजाम
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड नगर पुलिस ने एक ऐसी सनसनीखेज चोरी का भंडाफोड किया है,जिसे महिला ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था।पुलिस ने महिला सहित उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत 15 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवर तथा डेढ़ लाख रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि गांव अमीरपुर नंगौला के एक व्यक्ति ने 7 जून को सूचना दी कि घर पर दो व्यक्तियों स्वयं को एल आई सी एजेंट बताकर दस्तक दी और उनकी पुत्रवधू अनामिका व बच्चों को कोई नशीला पदार्थ सूंघाकर करीब 15 लाख रुपए के सोने व चांदी जेवर तथा डेढ लाख रुपए नकद ले उड़े।
पुलिस की जांच पड़ताल में यह तथ्य सामने आया कि पुत्र वधू अनामिका ने अपने प्रेमी के साथ घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने पुत्र वधू अनामिका उर्फ नेहा निवासी ग्राम अमीर पुर नगौला तथा उसका प्रेमी निगम निवासी ग्राम अटौला थाना मुडाली मेरठ को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका के कब्जे से चोरी किया हुआ शत-प्रतिशत सामान (1,50,000/- रुपये नकद, करीब 15 लाख रूपये के पीली व सफेद धातु के आभूषण) एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की है।
गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने घर (ससुराल) में चोरी की घटना कारित की थी।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
