टी 0बी0 रोगियों के साथ मनाया विदाई समारोह

0
30








हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ जनपद को टी 0बी0 मुक्त करने के लिए की एक नई पहल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुदा फ़रा पर तैनात डॉ चंद्रपाल सिंह गौतम का आज सेवानिवृति कार्यक्रम था इस अवसर पर डॉ चंद्रपाल सिंह गौतम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टी0वी की दवाइयां ले रहे 11 रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली का वितरण किया एवं सभी मरीजों को जलपान कराया डॉ चंद्रपाल सिंह ने बताया की पूर्व में भी वह जनपद बुलंदशहर में जिला क्षय रोग अधिकारी के पद पर कार्य का निर्वहन कर चुके हैं एवं भविष्य में भी जब भी कहीं टी0वी रोगियों की सेवा का अवसर मुझे प्राप्त होगा मैं इसके लिए तत्पर रहूंगा टी0वी रोगियों का सहयोग करके मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं समय-समय पर मैं टी0वी रोगियों के सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहरा डॉ धर्मेश कंसल चिकित्साधिकारी डॉ भारती बिरला जिला पी0एम0डी 0टी कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार वरिष्ठ प्रयोगशाला परिमेक्षक बृजेश कुमार लैब टेक्नीशियन अजय मालिक जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी आदि उपस्थित रहे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here