हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस की चैकिंग के दौरान दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिनमे से एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय जिन्दा/खोखा कारतूस व एक बिना नम्बर प्लेट स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार/घायल बदमाश ने अपना नाम कैफ उर्फ चीनी पुत्र गुलशेर निवासी निशातगंज जीवनगढ़ थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ बताया है जो जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी से हत्या के अभियोग में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद अलीगढ़ में हत्या, लूट, हत्या का प्रयास आदि अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पिलखुवा की क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि मंगलवार की तड़के पिलखुवा पुलिस जटपुरा चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर इकलेडी की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों भागने लगे जिनका पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान पुलिस पर बाइक सवारों ने फायरिंग की। पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में कैफ को गिरफ्तार कर लिया जोकि अलीगढ़ के क्वार्सी से हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया जबकि फरार की तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

