हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):आयुष्मान कार्ड से उपचार कराने वाले मरीजों से अस्पताल के संचालक पैसे ऐंठ रहे हैं। फाइल चार्ज के नाम पर बीस हजार रुपए तक का सुविधा शुल्क लिया जा रहा है। मजबूरन मरीज इन पैसों का जुगाड़ कर अस्पताल को दे रहे हैं। शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में मामले में संज्ञान लिया लिया था।
वहीं शासन ने कार्ड धारकों को भर्ती करने के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं। योजना से जुड़े पात्रों को हर साल पांच साल तक का निशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है लेकिन कुछ अस्पताल ऐसे हैं जो कि अपनी जेब गर्म करने में जुटे हैं। वह पात्र के उपचार के दौरान मिलने वाले क्लेम से अलग फाइल चार्ज वसूल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि क्लेम भी गलत बनाकर पेश किया जा रहा है। अब अस्पताल को भर्ती के लिए मुख्यालय से अनुमति लेनी होगी जिसकी पूरी निगरानी की जाएगी।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT