
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव शेखपुर खिचरा की समा की डिलीवरी के दौरान अत्यधिक रक्तस्त्राव से मृत्यु हो गई थी। प्रसव के दौरान समा ने एक बच्ची को जन्म दिया था। कुछ ही देर बाद उसकी हाल बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्वजन व ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा कर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया। सीएमओ ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए तीन सदस्य जांच समिति गठित की गई है। दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रसूता की मौत के मामले में अस्पताल को सील किया गया है।
























