हापुड के मुदित गोयल टीएसी के सदस्य मनोनीत
हापुड सीमन (ehapurnews.com):भाजपा हापुड के वरिष्ठ नेता मुदित कुमार गोयल को गाजियाबाद टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है।यह नियुक्ति 13 जुलाई-2026 तक प्रभावी रहेगी।इस मनोनयन पर हापुड के भाजपाईयो ने हर्ष व्यक्त किया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601