हापुड़ के व्यापारी ने कोलकाता निवासी दंपती पर मुकदमा दर्ज कराया

0
549
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी एक व्यापारी के साथ 4.15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने कोलकाता निवासी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि आरोपी लगातार झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
हापुड़ के मोहल्ला न्यू शिवपुरी निवासी कमलकांत वर्मा ने बताया कि वह स्टैंडर्ड एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य डायरेक्टर हैं। संस्था में पीड़ित का भाई सचिन वर्मा और मोहिनी वर्मा भी सह डायरेक्टर है। कंपनी में पोल्ट्री के अतिरिक्त सप्लीमेंट का उत्पादन होता है। कमल कांत वर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित अमृत समूह की अमृत फीड्स प्राइवेट लिमिटेड, अमृत हैचरीज प्राइवेट लिमिटेड, अमृत एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड, अमेरिकन एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को माल तैयार कर सप्लाई किया जा रहा है। उक्त कंपनियों पर सवा चार करोड़ रुपए का माल सप्लाई किया जा चुका है जिसका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। जब सख्ती से तकादा किया गया तो अमृत समूह के मालिक ने रुपए देने से इनकार कर दिया। साथ ही पीड़ित पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अमृत समूह के मालिक हरीश बागला व अर्चना बागला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586