कांग्रेस सेवादल में हापुड की नियुक्ति यंग ब्रिगेड के नवनियुक्ति

0
28








कांग्रेस सेवादल में हापुड की नियुक्ति यंग ब्रिगेड के नवनियुक्ति
हापुड़,सीमन (EHAPURNEWS.COM):हापुड के पीरबहाउद्दीन निवासी निसार पठान खान को कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड का प्रदेश महासचिव, अतिकुर रहमान सैफी को सेवादल यंग ब्रिगेड का जिला मुख्य संगठक और संदीप कुमार को सेवादल यंग ब्रिगेड का शहर मुख्य संगठक नियुक्त किया गया है।इन नियुक्तियों पर हापुड़ कांग्रेस जनों ने बधाई दी है।नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी, शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी, अरविंद शर्मा, पंडित नरेश चंद गौतम, रीना शर्मा, ऐजाज अहमद, नरेश भाटी, गौरव गर्ग, बॉबी त्यागी, रामू, भरतलाल शर्मा, गोपाल भारती, सविता गौतम, हारून सिद्दीकी, विशाल, अवनीश, नितिन, हिमांशु, बलवीर सिंह, सादिक कुरैशी, मुजम्मिल मलिक आदि मौजूद रहे।

सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here