नियमित योग से मनुष्य स्वस्थ रहता है
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती हापुड के सौजन्य से अटल पार्क मे निशुल्क योग प्राणायाम कराया जा रहा है। सेवा भारती की जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल पार्क मे प्रातःकाल नियमित योग प्राणायाम करा रही हैं।सेवा भारती के जिलामंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि योग प्राणायाम प्रकृति का स्वस्थ रहने का मनुष्य को निशुल्क उपहार है हमे इसे अपनी दैनिक दिनचर्या मे शामिल करना चाहिए, सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा ने कहा कि अटल पार्क मे पेड पोधे, हरियाली होने के कारण आक्सीजन का स्तर अधिक होता है। जिला उपाध्यक्ष तथा योग प्रशिक्षक शशी गोयल ने कहा कि हमे अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए समय अवश्य ही निकालना चाहिए स्वस्थ मनुष्य ही आनन्दित जीवन जी सकता है।पहला सुख निरोगी काया ही है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
