
वाहे गुरु के उद्घोष से गूंजा हापुड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिख समाज द्वारा श्री गुरु नानक जयंती उत्सव मनाए जाने की नगर के गुरुद्वारों में विशेष तैयारी चल रही हैं और प्रतिदिन नगर के विभिन्न मोहल्ले में प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। प्रभात फेरी में पुरुष, महिलाएं व बच्चे सैकड़ो की तादाद में रोजाना शामिल हो रहे हैं और वाहेगुरु शबद के साथ संकीर्तन करते हैं। रविवार की भोर में मेरठ तिराहा पर स्थित यूपी सिख मिशन गुरुद्वारा पर एकत्र हुए और प्रभात फेरी शुरू की। प्रभात फेरी में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। श्रद्धालु वाहेगुरु शबद के साथ भजन संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। यह प्रभात फेरी संजय विहार कालोनी होते हुए गुरु नानक नाम लेने वाली सिख संगत के घरों में गई और सभी परिवारों की सुख स्मृद्धि के लिए परम पिता परमात्मा वाहे गुरु जी से अरदास की गई।
वापस आकर श्री गुरु नानक दरबार पर विश्राम किया जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। यह प्रभात फेरी 5 नवंबर तक प्रतिदिन नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली जाएगी। श्री गुरु नानक जयंती पर नगर के गुरुद्वारों पर विशेष रोशनी की जाएगी तथा लंगर लगाए जाएंगे।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713

























