हापुड़: मुख्य रास्ते पर खोदा गड्ढा, नहीं लगाए संकेतक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित कोठी गेट मोड़ पर एक विभाग द्वारा गहरा गड्ढा खोदा गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर किसी तरह का संकेतक नहीं लगाया है और ना ही कोई बोर्ड जिसकी वजह से हादसों का खतरा मंडरा रहा है। यहां पर खानापूर्ति करते हुए पेड़ की टहनी रख दी गई है। आप ही सोचिए की रात के समय तो यहां हादसे का खतरा मंडराता रहता है। ऐसे में लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही गहरा गड्ढा खोदने की वजह से क्षेत्र वासियों को हो रही परेशानी भी दूर होनी चाहिए।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यहां पर गड्ढा खुदा हुआ है। मिट्टी निकाल कर सड़क पर रखी हुई है। मिट्टी उड़ती है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। साथ ही यातायात भी प्रभावित हो रहा है। रात के समय कोई संकेतक ना होने की वजह से क्षेत्रवासियों व राहगीरों पर हादसे का खतरा भी मंडरा रहा है। लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
