हापुड़:आयकर कार्यालय का उद्घाटन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के सूर्य विहार स्थित आयकर के नए कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती मीनाक्षी जे गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर अपर आयकर आयुक्त प्रमोद वर्मा व सुधीर शर्मा व आयकर अधिकारी जितेन्द्र सिंह व एकता मित्तल सहित गाजियाबाद व बुलंदशहर के अधिकारी तथा हापुड़ टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रधान आयकर आयुक्त व अन्य अधिकारियों का शॉल ओढा कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष वन्तिका गर्ग, महासचिव नितिन गर्ग, सहसचिव सुमित सिंघल, कोषाध्यक्ष दीपक त्यागी, ऑडिटर जितिन अग्रवाल व वरिष्ठ सदस्य हर्ष शर्मा, संजीव बंसल व अमित कुमार वर्मा और उद्यमी अमन गुप्ता,भूतपूर्व चेयरमैन सतीश मित्तल आदा उपस्थित थे।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
