भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत, सौंपा ज्ञापन
हापुड़, सीमन/मोनू शर्मा (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कैंप कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर पर मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। मासिक पंचायत की अध्यक्षता ग्राम अध्यक्ष इरशाद खां और संचालन गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष माजिद चौधरी ने किया।
मासिक पंचायत में किसान एवं मजदूरों के मुद्दे उठाए गए। इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि सिंभावली, बृजनाथपुर गन्ना मिलों पर कोर्ट द्वारा आरपीआई नियुक्त किए जाने के बाद भी किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसको जल्द से जल्द ब्याज सहित किसानों का गन्ना भुगतान कराया जाए।
तहसील स्तर पर जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र अन्य प्रमाण पत्र बनाए जाने में काफी समय खराब कर रहे हैं जिनकी शिकायत लगातार आ रही है जिनकी कार्यशैली में सुधार कराया जाए। वहीं नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर द्वारा लगभग एक वर्ष पहले गढ़मुक्तेश्वर स्याना रोड गढ़ शहर की तरफ एक नाले का निर्माण कराया गया था जिसमें इंदिरा नगर महावीर कॉलोनी का पानी डाला जा रहा है लेकिन पानी की निकासी न होने के कारण ग्रामीण व बच्चों सहित संक्रमण रोग अन्य बीमारियां बढ़ रही है। जल्दी ही नाले की निकासी का इंतजाम किया जाए वरना आगामी 10 मार्च को भारतीय किसान यूनियन टिकैत नगर पालिका कार्यालय पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी। ग्रामीणों की शिकायत है कि जनपद की समस्त तहसीलों के ग्राम स्तर पर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहे हैं, उनसे ग्रामीण बहुत परेशान है जिनका जबरदस्त विरोध किया जा रहा है। जल्दी उन्हें स्मार्ट मीटर लगाना बंद किया जाए एवं वही खतौनी एवं घरौनी की त्रुटियां अविलंब ठीक कराई जाए। मासिक पंचायत में मौजूद महिला विंग की जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, जिला संरक्षक पी के वर्मा, जिला प्रवक्ता कुमार खुशनूद, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह चौहान उर्फ गुजराल, जिला उपाध्यक्ष महिला विंग की पूनम शर्मा, जिला सचिव महिला विंग की रमा शर्मा, महिला विंग की गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सरिता देवी, व सचिव जिला उपाध्यक्ष राजबीरी देवी, जग रोशनी, तहसील अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर श्याम सुंदर त्यागी, हापुड़ तहसील अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह, धौलाना तहसील अध्यक्ष रविंद्र सिंह,गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष माजिद चौधरी,सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पंडित विनोद शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य फैजान अली, जिला कार्यकारिणी सदस्य आजाद तोमर, चौधरी जितेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, गढ़ नगर अध्यक्ष जगबीर सिंह चौहान,, ललित तोमर, शेखर चौधरी, यामीन खान समेत मौजूद रहे।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

