हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव में स्थित घर में अपने पिता की लाश देख उसके बच्चों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी पुलिस को लगी जिसके बाद क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच जारी है।
मामला सोमवार का है जब गांव निवासी 46 वर्षीय संजय का शव स्कूल से लौटे बच्चों ने देखा। बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस जल्द वारदात का पर्दाफाश करने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को ईंट से वार कर मौत के घाट उतारा गया है।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205

