हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ । हाईवे पेट्रोल इंचार्ज ग्राम अनवरपुर निवासी लोकेश कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि हाईवे पर एटीएमएस कालेज के पास 17 बिजली के पोल से चोर 500 मीटर कॉपर का केबल चोरी कर ले गए। जिसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

