हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में गंगा किनारे बैठ अपने पिता का इंतजार कर रही बच्ची से झपट मार मोबाइल छीनकर भाग खड़ा हुआ। यह घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पंडित मिथुन शर्मा ने बताया कि वह अपनी बेटी सृष्टि के साथ ब्रजघाट में घंटाघर के पास गंगा स्नान कर रहे थे। उनकी बिटिया तख्त पर बैठकर मोबाइल चला रही थी। तभी एक झपट मार आया जिसने उनकी बिटिया सृष्टि के हाथ से मोबाइल छीना और मौके से फरार हो गया। जब बच्ची ने शोर मचाया तो गंगा किनारे स्नान करने वालों में अफरा-तफरी बन गई। दो-चार श्रद्धालुओं ने झपटमार का पीछा भी किया लेकिन वह मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी आदि को खंगाला जा रहा है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

