रेंजर ने विधायक को भेंट की पुस्तक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजयपाल आढती को सोमवार को वन विभाग के रेंजर मनोज कंडपाल ने एक पुस्तक भेंट की।इस विरासत वृक्ष नामक पुस्तक में पेड़ों के वोर के बारे जानकारी दी गई है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
