254 जोड़ो के सामूहिक विवाह हेतु हापुड को मिले 129.54 लाख रुपए
हापुड सूवि(ehapurnews.com):चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद हापुड़ को 254 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराये जाने हेतु रू0 129.54 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है। जनपद को प्राप्त आवंटन रूपया 129.54 लाख के सापेक्ष 254 जोड़ों एवं 31.03.2025 तक जनपद को प्राप्त होने वाले आवंटन के सापेक्ष सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाने हेतु विवाह समारोह का आयोजन किया जाना है।
आयोजन में प्रतिभाग करने वाले पात्र जोड़ों को उपहार स्वरूप दी जाने वाली सामग्री ई-टेण्डर के माध्यम से क्रय की जायेगी। ई-टेण्डर के माध्यम से उपहार स्वरूप दी जाने वाली सामग्री को क्रय की जाने हेतु 22.11.2024 को ई-टेण्डर पोर्टल पर (टेण्डर टेक्निकल बिड संख्याः 2024_DSWUP_976289_1) टेण्डर किया गया है। ई-टेण्डर में अंकित समस्त औपचारिकताओं का पूर्ण करने वाली फर्म इसमें प्रतिभाग कर सकती है। ई-टेण्डर दिनांक 30.11.2024 को समिति के समक्ष खोला जायेगा, समस्त औपचारिकताओं पूर्ण करने वाली फर्म संदर्भित ई-टेण्डर में प्रतिभाग कर सकती है। अतिरिक्त जानकारी के लिये कार्यालय जिला समाज कल्याण, अधिकारी, हापुड़ विकास भवन कमरा नं0-09 व कमरा नं0-26 में कार्य दिवस समय सुबह 10:00 से शाम 05:00 तक सम्पर्क कर सकते हैं।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500