हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में ओवरलोड वाहन और नियमों को दरकिनार कर चल रहे सवारी वाहन हादसों को न्योता दे रहे हैं और अधिकारियों को ठेंगा दिखा रहे हैं लेकिन अधिकारी है कि कार्रवाई करने के मूड में नहीं है। हापुड़ की नवीन मंडी के पास की यह तस्वीर अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है जहां एक ऑटो पर पांच सवारियां लटकी हुई नजर आ रही हैं। यदि संतुलन बिगड़ जाए तो कितनों की जान जा सकती है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि यह ऑटो कई चेकपोस्ट से होकर गुजरा लेकिन किसी पुलिस वाले ने इस ऑटो के खिलाफ कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठाई। ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि लापरवाही किस हद तक की जा रही है।