Monday, January 20, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड जनपद को टीबी मुक्त बनाना है

हापुड जनपद को टीबी मुक्त बनाना है








हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):हापुड जिले को टीवी मुक्त करने के लिए एक 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है जिसे 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। इसमें टीवी रोगियों की जांच और इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम के निर्देश अनुसार सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी द्वारा आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को रोगियों की पहचान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसमें जांच के लिए नैट मशीनों का पूरा प्रयोग होगा। प्रशिक्षण भी दिया गया हैं।
सरकार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम चला रही है। जिसके तहत टीबी रोगियों को चिन्हित कर दवा उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन अब सरकार ने उसको पूरी तरह समाप्त, करने का फैसला लिया है। इसके लिए प्रत्येक जनपद में 100 दिन का अभियान चलाया जा रहा है अभियान में टीबी की जांच के लिए नैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा।


सी डी ओ श्री हिमांशु गौतम ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत अधिकारियों को दी गई है।मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत की थी और टीबी को समाप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने को कहा था। जिस पर जनपद में अमल शुरू हो गया है। अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों को घर-घर जाकर चिह्नित किया जाएगा। इस काम को आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
सीडीओ ने सीएमओ को निर्देश दिए कि उनको बाकायदा टीबी रोगी की पहचान व उसकी नैट मशीनों से जांच का प्रशिक्षण की उपलब्धता से अवगत कराया जाए । लोगों का नैट परीक्षण प्रथम परीक्षण के रूप में होना चाहिए। माइक्रोस्कोप का प्रयोग केवल फालोअप केस के लिए हो। लैब तकनीशियनों को दोबारा प्रशिक्षण दिया जाए। नैट मशीनों को हाईलोड वाले साइटों पर स्थानांतरित किया जाए। सैंपल एकत्रीकरण की व्यवस्था भी मजबूत बनाई गई हैं। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील कुमार त्यागी ने अपील की है कि शासन द्वारा संचालित 100 दिवसीय टीवी मुक्त अभियान में सभी जनपद वासी सहयोग करते हुए आशा, एएनएम का इस टीवी मुक्त अभियान में सहयोग करें जिससे हमारा जनपद टीवी मुक्त बन सके।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!