Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया दीपावली महोत्सव

हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया दीपावली महोत्सव








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) का दीपावली उत्सव बड़े हर्षौल्लास से राजमहल बैंकेट हॉल चैंबर ऑफ कॉमर्स चंडी रोड़ पर आयोजित किया गया जिसमें आम सभा का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में हापुड़ सिंभावली गढ़मुक्तेश्वर पिलखुवा से आए दवा विक्रेताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त औषधि मेरठ मंडल अरविंद कुमार गुप्ता रहें विशिष्ट अतिथि औषधि निरीक्षक मेरठ मंडल गौरव लोधी एवं औषधि निरीक्षक हापुड़ हेमेंद्र चौधरी रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने एंटी टी.बी. ड्रग व नार्कोटिक्स दवाओं पर दवा विक्रेताओं को जानकारी देते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष दिनेश त्यागी ने दवा विक्रेताओं से ड्रग एवं कॉस्मेटिक रूल के अनुसार सही से अपना व्यापार करने एवं अच्छी गुणवत्ता वाली औषधियों की बिक्री करने पर बल दिया। महामंत्री विकास गर्ग ने दवाओं के रख रखाव व शैडयूल H 1 औषधियों की बिक्री और उसके रिकॉर्ड को रखने के तरीके को दवा विक्रेताओं को समझाया। कार्यक्रम में नियमानुसार कार्य करने वाले दवा विक्रेताओं को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद गर्ग व सतीश चंद त्यागी का शॉल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश अग्रवाल (कवि) व महामंत्री विकास गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. राकेश अग्रवाल ने अपनी चित परिचित चुटिली शैली में काव्य पाठ करते हुए कार्यक्रम का समा बांध कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का तिलक लगाकर अंग वस्त्र शॉल बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने सुरुचि भोज का आनंद लिया एवं सभी को दीपावली उपहार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
विनीत जिंदल दीपक त्यागी अरुण गोयल संजय अग्रवाल साधु सिंह अनिल अग्रवाल अनुराग गर्ग मनोज गोयल डॉ.जसबीर सिद्धू पंकज शर्मा मीनाक्षी सिंह पूनम सक्सेना गीता सचदेवा कु. विनीता अजय सोढ़ा गौरव गर्ग संजय जैन विशाल जिंदल राजीव डंग संजीव कुमार प्रवीण त्यागी सुशील शर्मा नीरज डाबरा अनिल रुहेला शैलेंद्र अग्रवाल अनिल थापर राकेश शर्मा विकास त्यागी सौरभ अग्रवाल लईक अहमद बॉबी त्यागी हरिओम चुग अमित शर्मा अनिल गोपाल हरीश मित्तल रजत अरोरा अमित कुमार मनोज जैन राजीव ग्रोवर राजन अग्रवाल इकबाल सिंह दीपेश कुमार गुलशन मालिक विपिन अग्रवाल राजू जैन सुरेंद्र मित्तल सतीश सैनी मोहन सेठी संजीव गर्ग नवीन जैन आदि उपस्थित रहें।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!