हापुड़: कपड़े के शोरूम से नकदी व कपड़े चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर स्थित कपड़ों के शोरूम को चोरों ने अपना निशाना बनाया। छत के रास्ते चोरों ने शोरूम में प्रवेश किया और दुकान से कपड़े तथा नकदी चुरा कर फरार हो गए।
कपड़े के शोरूम के संचालक रोहित शर्मा ने बताया कि 26 जून की रात वह शोरूम बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह जब वह शोरूम पर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था। दूसरी मंजिल का दरवाजा काटा गया था। चोरों ने 32 हजार रुपए के नकदी और बड़ी मात्रा में कपड़े भी चुरा लिए। इसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483

