हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रघुवीरगंज में दूसरे मकान पर जा रहे युवक को तीन सगे भाइयों ने जमकर पीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
मोहल्ला हरद्वारी नगर निवासी सुभाष ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 12:30 बजे वह मोहल्ला रघुवीरगंज स्थित अपने दूसरे मकान पर किसी काम से जा रहा था। रास्ते में अर्जुन, राहुल और किशन ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपियों ने उन्हें जमकर पीटा। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर राहुल, अर्जुन और किशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार किया जाएगा।