हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आरोपी की जमानत कराने के लिए फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र लगाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के पिता व भाई समेत चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी फिलहाल जेल में बंद है। आरोपी युवक के पिता, दो चाचा व भाई ने जमानत कराने के लिए फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। इसमें घटना वाले दिन आरोपी को हरिद्वार स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती होना बताया गया जिसके बाद न्यायालय ने मेडिकल प्रमाण पत्र की जांच के आदेश दिए तो विवेचक की जांच में वह फर्जी पाया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851