
हापुड़: खोए हुए 41 लाख रुपए के 180 फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को लौटाए
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सर्विलांस टीम ने खोए हुए करीब 180 मोबाइल फोनों को बरामद किया है। 40 लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का आभार जताया और भूरी-भूरी प्रशंसा की। पुलिस ने 180 फोनों को बरामद करने के लिए कड़ा परिश्रम किया।
हापुड़ में बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बताया कि लोगों के खोए हुए करीब 180 मोबाइल फोनों को पुलिस ने बरामद किया है। इसके लिए जनपदीय सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत की और विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया। जब खोया हुआ मोबाइल उनके स्वामियों को मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। इस दौरान सभी ने पुलिस की प्रशंसा की और आभार जताया। पुलिस अधिकारियों ने बताया की यदि किसी का मोबाइल फोन चोरी या खो जाता है तो वह हापुड़ पुलिस द्वारा जारी बारकोड पर घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
आसान किस्तों पर खरीदें एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, माइक्रोवेव: 9536777474

























