Hapur: फल व सब्जियों के भाव निर्धारित

0
371
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में लॉक डाउन किए जाने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा 24 मार्च 2020 को जारी किया जा चुका है, जो 25 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक प्रभावी रहेगा। लॉक डाउन के उपरांत फल एवं सब्जियों के भावों में अचानक वृद्धि हुई है। जिसके प्रभाव को कम करने एवं मूल्य नियंत्रित करने हेतु कृषि उत्पादन मंडी समिति हापुड़ द्वारा फल एवं सब्जी आढ़ती एसोसिएशन से वार्ता करने के उपरांत फल एवं सब्जी के थोक व फुटकर भाव निर्धारित किए गए हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि यदि किसी फुटकर एवं थोक विक्रेताओं द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर फल, सब्जियों का विक्रय किया जाता है तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।