दहेज उत्पीड़न के मामले में आधा दर्जन पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में एक महिला ने पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने न्यू आर्य नगर निवासी पति मनीष, सास मंजू, ससुर लेकस, देवर अमन, नंद और एक अन्य महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार विवाह के बाद से ही उससे तीन लाख रुपए और कीमती सामान की मांग की जाने लगी। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपिटाई करते हैं। देवर अश्लील हरकतें करता। पति ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया और 5 माह के बच्चे को भी प्रताड़ित किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज लालचियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
