
पत्रकार के साथ अभद्रता व गाली-गलौज के मामले में आधा दर्जन कार सवारों पर मुकदमा
हापुड़, सीमन /संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने हापुड़ के मोहल्ला गंगापुरा निवासी पत्रकार नवीन गौतम पुत्र बलराम की तहरीर के आधार पर कार सवार आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार की अपराह्न करीब 5:45 बजे के आसपास की है।
पत्रकार नवीन गौतम ने बताया कि वह गुरुवार की रात करीब 9:00 के आसपास अपने साथी के साथ डॉ. अंबेडकर प्रतिमा के पाससे जा रहे थे। तभी एक कार आई… गाड़ी पत्रकार के पेड़ से छू गई जिसके बाद पत्रकार ने कार चालक को पैर पर पहिया चढ़ने पर देखकर चलाने को कहा। इसके बाद कार के भीतर बैठे कार सवार भड़क गए जिन्होंने पत्रकार नवीन गौतम को गालियां दी व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और धमकी भी दी। घटना से जुड़ी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बिना नंबर प्लेट कार में सवार आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514

























