Monday, February 17, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़प्रदेश के 75 अस्पतालों में खून की जांच कराइए, रिपोर्ट घर बैठे...

प्रदेश के 75 अस्पतालों में खून की जांच कराइए, रिपोर्ट घर बैठे पाइए








प्रदेश के 75 अस्पतालों में खून की जांच कराइए, रिपोर्ट घर बैठे पाइए

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश में 75 सरकारी अस्पतालों में खून की जांच रिपोर्ट मरीजों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलना शुरू हो गई है। चरणबद्ध ढंग से अस्पतालों में इस सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। अब अगले चरण में जल्द 18 और सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। यानी आगे कुल 93 सरकारी अस्पतालों में खून की जांच कराने पर रिपोर्ट घर बैठे मिल जाएगी। फिलहाल इसकी टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है और जल्द इन अस्पतालों को भी इस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा।

प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा के मुताबिक लोगों को घर बैठे ही उनकी जांच रिपोर्ट मिले इसके लिए यह सुविधा शुरू की गई है। जांच कराने के बाद मरीज या फिर उसके तीमारदार को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है, अब ऐसा नहीं होगा। अस्पताल में पंजीकरण के समय जो मोबाइल नंबर वह अपने रिकार्ड में दर्ज कराएंगे, उस पर उन्हें पहले जांच रिपोर्ट तैयार होने का मैसेज भेजा जाएगा। फिर एसएमएस के माध्यम से ही रिपोर्ट का लिंक भेजा जाएगा। जिसे वह आसानी से डाउनलोड कर लेंगे। प्रदेश में जिला स्तरीय 32 पुरुष अस्पताल, 39 महिला अस्पताल और 37 जिला संयुक्त अस्पताल हैं। यानी इनकी संख्या कुल 108 है। बाकी बचे जिला अस्पतालों में भी यह सुविधा जल्द शुरू करने की तैयारी है।

VIDEO: 99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!