गायत्री दिव्या ज्योति कलश यात्रा का बाबूगढ़ में स्वागत

0
28
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पहुंची गायत्री दिव्या ज्योति कलश यात्रा का क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। गायत्री दिव्या ज्योति कलश यात्रा 22 मार्च को शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड से प्रारंभ होकर पूरे भारत ब्रह्मांड में होते हुए 2026 को संपन्न होगी।
इस दिव्य ज्योति कलश यात्रा हिंदू धार्मिक संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना है। हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, हम बदलेंगे युग बदलेगा, जैसे विचारों पर आधारित लोगों को संदेश दिया।
मास्टर हुकम सिंह, वीरेंद्र मास्टर, सतीश गोयल, अंकुर शर्मा, गौरव शर्मा, डॉक्टर बिजेंद्र, वैभव शर्मा वरुण शर्मा, अनुज गर्ग, आशीष शर्मा, प्रेमलता प्रकाशी, फूलन देवी, प्रभा, म्रदला राखी सीखा दिव्या गुड्डी आदि उपस्थित रहे।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700