हापुड़: प्राइवेट बस ने ऑटो व ई-रिक्शा में मारी टक्कर

0
196
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : हापुड़ के मेरठ तिराहे पर गढ़ की ओर से आ रही एक बस ने आगे चल रहे ऑटो व ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी। हालांकि यातायात प्रभावित हो गया। इसके बाद तुरंत पुलिस तथा ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाला और ऑटो व ई-रिक्शा में सवार लोगों का हाल जाना। साथ ही बस को भी कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए जिसके कारण यह हादसा हुआ। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार का है जब गढ़ की ओर से एक प्राइवेट बस आ रही थी। जैसे ही वह गढ़ रोड पr स्थित मेरठ तिराहा पर पहुंची तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। इसके बाद बस ने आगे चल रही ऑटो व ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। शोर सुनकर आसपास खड़े पुलिसकर्मी घटनास्थल की ओर दौड़े और जांच शुरू की। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288