हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दौताई नहर पुल के पास से गुरुवार को दो अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को पकड़ा है जिनके कब्जे से पुलिस ने पांच मोटर साइकिल व एक मोटर साइकिल का चैसिस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम कुलदीप कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी जाटव मौहल्ला थाना व कस्बा बीबीनगर जनपद बुलंदशहर व हाल पता जयभीम नगर थाना भावनपुर जनपद मेरठ, जैद पुत्र एजाज निवासी मौहल्ला ईस्लामाबाद बुनकर नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए जनपद भर में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस गुरुवार को वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि तभी पुलिस ने दो अभियुक्तों को रुकने का इशारा किया। चैकिंग करने पर दोनों अंतर्जनपदीय वाहन चोर निकले जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एनसीआर क्षेत्र, हापुड़ देहात, गढ़मुक्तेश्वर, मुजफ्फरनगर, किठौर मेरठ, स्याना बुलंदशहर व विभिन्न जनपदों से चोरी गई पांच मोटर साइकिल व एक मोटरसाइकिल का कटा हुए चैसिस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद ही शातिर किस्म के चोर हैं जो कि वाहनों को चोरी कर उनके नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

