गढ़: पांच लाख के पेड़ चोरी कर ले गए चोर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर के जंगल में स्थित कृषि फार्म में खड़े खैर के पांच पेड़ चोरों ने चोरी कर लिए। फार्म मालिक ने गढ़ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गांव निवासी भागमल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह उच्चतम न्यायालय में अधिवक्ता है जिसके चलते वह दिल्ली रहते हैं। गांव में उनका बैंसला फॉर्म के नाम से कृषि फार्म है। इसमें अन्य फसल और पेड़ों के साथ ही उन्होंने काफी समय पहले खैर के पेड़ लगाए थे। पीड़ित का कहना है कि शनिवार कि रात फॉर्म में घुसे चोर पांच पेड़ चोरी से काट कर ले गए। रविवार की सुबह फार्म पर काम करने वालों ने उन्हें मामले की सूचना दी जिसके बाद वह गांव पहुंच गए। पीड़ित ने बताया कि पेड़ों की कीमत करीब पांच लाख है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
