हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाई गई ज़ेट्टी बेरिकेटिंग दयनीय स्थिति में पहुंच गई है। यह अब जगह-जगह से फूलने लगी है। करोड़ों रुपए अब लापरवाही की भेंट चढ़ गए हैं। आखिर में इसका जिम्मेदार कौन है?
बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ नगरी गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं जहां उनकी सुरक्षा के लिए लगाई गई ज़ेट्टी बेरिकेटिंग के हालात बेहद खराब है। ज़ेट्टी बेरीकेडिंग जगह-जगह से फूल गई है। कहीं-कहीं तो टूटने लगी है। ऐसे में इसके ऊपर से होकर गुजरने वालों पर डूबने का खतरा मंडरा रहा है। साथ ही ज़ेट्टी बेरीकेडिंग के किनारे लगी रस्सीयां भी टूटने लगी हैं। क्षेत्र वासियों व श्रद्धालुओं ने संबंधित विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए हैं।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
