
गढ़ गंगा मेला ड्रोन की निगरानी में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान हेतु पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में उमड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिस ने राउंड दी क्लाक निगरानी को बढ़ाया दिया है। पुलिस गंगा घाटों व सम्पूर्ण मेला क्षेत्र पर ड्रोन से निगरानी बढ़ी दी है, साथ ही नियंत्रण कक्ष से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने कहा कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य गढ़ गंगा मेला सकुशल सम्पन्न कराना तथा हुड़दंगियों को दंडित करना है।

























