हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जो येलो अलर्ट के निशान को छूने को बेताब दिखाई पड़ रहा है जो येलो अलर्ट से करीब छह सेंटीमीटर दूर है। सोमवार की देर शाम गंगा का जलस्तर 198.60 मीटर के निशान पर था जबकि मंगलवार की रात जलस्तर बढ़कर 198.75 मीटर तक पहुंच गया जिससे खादर में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि बारिश और बिजनौर विराज से अतिरिक्त जल छोड़े जाने के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा है। बाढ़ चौकियां सतर्क हैं।
बिजनौर बैराज से सोमवार को दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया। साथ ही मंगलवार को भी 66 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया गया। बारिश की वजह से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। विभाग पल-पल की गतिविधि पर निगाह रखे हुए है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
