मार्च तक पूरा होगा गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ से प्रयागराज तक बनने जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण 31 दिसंबर 2024 तक पूरा होना था लेकिन निर्धारित किए गए समय तक एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा नहीं हो सका है। अब गंगा एक्सप्रेसवे का काम आगामी मार्च के अंतिम सप्ताह तक पूरा करने के आदेश दिए हैं जिससे क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी। गढ़ की एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि गंगा एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है। एक अप्रैल से पहले कार्य को पूरा करने के आदेश दिए हैं। उम्मीद है कि 1 अप्रैल से पहले कार्य पूरा हो जाएगा जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी।
सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है जो जनपद हापुड़ के कई गांव से होकर गुजरेगा। प्रयागराज तक जाने वाले यात्रियों को इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से राहत मिलेगी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी