तमंचेधारी चार बदमाश दबोचे,भेजा जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना धौलाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार तमंचे धारी बदमाश गिरफ्तार किए है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार तमंचे व चार कारतूस बरामद किए है।चारों आरोपी थाना मसूरी के गांव निडोरी के फहीम, शाहिद,अशद व महताब हैं।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चार अवैध तमंचे व चार जिन्दा कारतूस बरामद किए है।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878