चार बाल मजदूर चिन्हित कर कराए मुक्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एएचटीयू और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सिंभावली, हापुड़, बाबूगढ़ आदि क्षेत्रों में छापा मार कार्रवाई की। श्रम निरीक्षक विजयपाल सोनकर ने बताया कि इस दौरान उन्होंने सिंभावली के हरोड़ा रोड, बाबूगढ़, हापुड़ में कई स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की और चार बाल श्रमिकों को चयनित किया जिन्हें मुक्त कराते हुए उनके परिजनों को सौंप दिया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि बाल श्रम कराया तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
