सरिये व रोड के साथ चार दबोचे
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने दो सरिया व एक डंडा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम रिमांशु पुत्र दिनेश, आकाश उर्फ नेवला पुत्र नरेंद्र सिंह, मोंटी पुत्र धर्म सिंह तथा सौरभ पुत्र हरिश्चंद्र निवासीगण रमपुरा थाना पिलखुवा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो सरिया, डंडा बरामद किया है।
आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर कुलवंत मलिक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी वह एक स्कूल के पास पहुंचे तो सूचना प्राप्त हुई कि रमपुरा में दो पक्ष में मारपीट हो रही है सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि मैन चौराहा पर करीब 20-22 लोग एक राय होकर लाठी-डंडों से एक दूसरे पर सरिया चाकू, लाठी, ठंडा से वार कर रहे थे। आपस में मारपीट कर रहे थे जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बन गया। मोहल्ले के लोग अपने घरों में दरवाजे बंद कर घुस गए। समझाने के बाद झगड़ा कर रहे दोनों पक्ष नहीं माने तो फोर्स की मदद से स्थिति को काबू में किया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दिनेश कोली, रिमांशु, मन्नू, वंश, संदीप, चितौरी, शिवम, शिवा, हरिचंद, कुलदीप, कृष्णा, मोनू, आकाश उर्फ नेवला, सौरभ, सनी, मोंटी, राजेंद्र व कुछ महिला व पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और चार को गिरफ्तार कर लिया।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
