कांग्रेस जिला कमेटी का गठन पूरा,हाई कमान को सौंपगे सूची
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):कांग्रेस के जिला कॉर्डिनेटर अवनीश काजला ने सोमवार को हापुड जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पहुंचकर कमेटी में पदाधिकारियों को सौंपे जा रहे कार्यभार को लेकर चर्चा की। अवनीश काजला ने बताया कि 27 मई को राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी प्रदीप नरवाल मेरठ में अध्यक्षों और कॉर्डिनेटर के साथ कमेटी को लेकर चर्चा करेंगे। जिसकी रिपोर्ट सभी जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष व प्रभारी राष्ट्रीय सचिव को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि कमेटी में शामिल किए जा रहे पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी के अनुरूप कार्यभार सौंपा जायेगा। संगठन में सक्रिय पदाधिकारियों को रखा जाए, इसके लिए सभी अध्यक्षों को खास तौर से निर्देश दिए गए हैं। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी का काम पूरा हो चुका हैं। जिसकी रिपोर्ट वह कल 27 मई को मेरठ की एक महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी प्रदीप नरवाल को सौंपेंगे। बैठक में अश्विनी गुर्जर, मनीष त्यागी, गौरव गर्ग, बॉबी त्यागी, रामू, गोपाल भारती, विक्की शर्मा, यशपाल ढिल्लो, सुबोध शास्त्री, जकरिया मनसबी, भरतलाल शर्मा आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480
