जनपद हापुड़ में भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत, कई थानों की फोर्स मौके पर

0
80









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफ़िज़पुर क्षेत्र में बुधवार की रात हुए भयंकर सड़क हादसे में चीख पुकार मच गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को हापुड़ के देव नंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार चार नाबालिक तथा एक युवक बाइक पर सवार होकर स्विमिंग पूल में नहा कर वापस घर लौट रहे थे। जैसी ही वह हाफिजपुर थाना क्षेत्र में पहुंचे तो कैंटर की चपेट में आने से पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक हापुड़ के रफीक नगर तथा मजीदपुरा के बताए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है। यह हादसा पक्की चौकी के पास का है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here