हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव हसुपुर के जंगल में बुधवार को एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। जंगलों में मिले शव को देखकर सभी के होश उड़ गए। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने मृतक की पहचान 45 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र नेपाल सिंह निवासी मानक चौक गढ़ के रूप में की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक टेंट व्यापारी था जोकि 26 जून से लापता था।